REET Kya hai? | Reet Patrata exam | REET 2024 के बारे में जानें ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है। शिक्षक का भविष्य निर्माण करने में अहम योगदान होता हैं। शिक्षक ऐसा प्रोफेशन है, जिसकी अहमियत कभी भी कम नहीं होती। शिक्षक बनने के लिए योग्यता के आधार पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिन्हें उत्तीर्ण कर के मेरिट के आधार पर चयन उपरान्त शिक्षक बना जा सकता है। जो भी अभ्यर्थी रीट परीक्षा माध्यम से शिक्षक बनता है उसे तृतीय श्रेणी का शिक्षक कहा जाता है।

तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने की दो स्टेप होती हैं। Reet Pre और Reet Mains यह दोनों परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद में तृतीय श्रेणी का शिक्षक बन सकते हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता है? पात्रता क्या है? किन-किन दस्तावेज की जरूरत पड़ती है? कौन सी डिग्री होनी चाहिए? संपूर्ण जानकारी आपको हमेशा आर्टिकल में देने वाले हैं।

Teacher कैसे बनें ?

REET का फुल फॉर्म क्या है?

REET की Full Form राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स Rajasthan eligibility examination for teachers होती है। यह परीक्षा राजस्थान में तृतीय श्रेणी का शिक्षक बनने के लिए है। इस परीक्षा का आयोजन Board of Rajasthan Secondary Education (BRSE) द्वारा किया जाता हैं। REET Pre एग्ज़ाम को उत्तीर्ण करनें पर प्रमाण पत्र दिया जाता है, जिसकी मान्यता आजीवन साल तक है। REET की परीक्षा को education qualification और teaching level के आधार पर दो भागों में विभाजित किया गया है।

Reet परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया हैं।

  • प्रथम लेवल (Level Frist) : अगर आपने में बीएसटीसी (BSTC) का डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप REET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में चयन होने वाले शिक्षक कक्षा 1-5 का अध्यापन कराते हैं, इनको तृतीय श्रेणी शिक्षक L-1 प्राइमरी टीचर कहा जाता हैं।
  • द्वितीय लेवल (Level -2) : अगर आपने में बी.एड (B.ED) का डिप्लोमा कोर्स किया है तो आप REET परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में चयन होने वाले शिक्षक इस परीक्षा में चयन होने वाले शिक्षक कक्षा 1-8 का अध्यापन कराते हैं, इनको तृतीय श्रेणी शिक्षक L-2 अपर प्राइमरी टीचर कहा जाता हैं।

Reet Qualification|रीट परीक्षा के लिए योग्यता

REET LEVEL -1 :- अगर आप Primary Teacher बनना चाहते हैं तो आपको 12th कक्षा किसी भी विषय के साथ में न्यूनतम 50 % मार्क्स के साथ में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ में बीएसटीसी डिप्लोमा होना आवश्यक है। तभी आप रीट प्री के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

REET LEVEL -2 :- अगर आप Upper primary teacher बनना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन में 45% मार्क्स के साथ में बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। तभी आप REET PRE के लिए आवेदन कर सकते हैं।

रीट पात्रता परीक्षा पास होने के बाद में reet mains परीक्षा के लिए आप फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। रीट मेंस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैटेगरी के अनुसार न्यूनतम प्राप्तांक निम्नलिखित हैं।

रीट मुख्य परीक्षा के लिए योग्यता

Non TSP – सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 60% अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 60%, अनुसूचित जाति ओबीसी एमबीसी के लिए न्यूनतम 55 %, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

TSP – सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 60% अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 36%, अनुसूचित जाति ओबीसी एमबीसी के लिए न्यूनतम 55 % , विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

रीट मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद में मेरिट मेरिट का निर्धारण किया जाता है। मेरिट के आधार पर पदों के 2 गुना अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है, चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाता है। सत्यापन के आधार पर अभ्यर्थियों का पदस्थापन किया जाता है।

Reet PRE exam 2023

परीक्षा का नाम 

REET (तृतीय श्रेणी शिक्षक प्रारंभिक परीक्षा)

श्रेणी 

राज्य स्तर (राजस्थान)

पूर्णांक 

150

प्रश्न संख्या 

150

आयोजन कर्ता 

BSER अज़मेर 

उत्तीर्ण अंक 

60% आरक्षित वर्ग में नियमानुसार छूट 

आधिकारिक वेबसाइट

अधिक जानकारी 

राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक को मिलने वाली सैलरी

तृतीय तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के दौरान, शुरु के दो साल तक राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक का वेतन 23,700 दिया जाता है। परिवीक्षा काल पूर्ण होने के पश्चात मूल वेतन 33800 का भुगतान किया जाता है। मूल वेतन का 54% महंगाई भत्ता राशि मिलती है। तृतीय श्रेणी शिक्षक की पे स्केल 9300-34800 निर्धारित है। थर्ड ग्रेड टीचर के लिए ग्रेड पे 3600, पे ग्रेड का निर्धारण किया गया हैं।

निष्कर्ष

रीट की परीक्षा का आयोजन राजस्थान में किया जाता है राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए रेट परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। Reet को मुख्यतः दो भागों में विभाजित किया गया है REET प्रारंभिक परीक्षा एवं REET मुख्य परीक्षा। REET प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के उपरांत अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं। इन परीक्षाओं में बैठने के लिए अभ्यर्थियों की शिक्षक प्रशिक्षण B.ED BSTC की डिग्री होनी चाहिए।

तृतीय श्रेणी के शिक्षकों को लेवल के अनुसार दो भागों में विभाजित किया है लेवल 1 और लेवल 2. तृतीय श्रेणी शिक्षक को शुरुआती दौर में 23700 वेतन दिया जाता है इसके पश्चात परीक्षा कल पूर्ण होने के उपरांत सातवें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन ₹33800 रुपए कर दिया जाता है उसके साथ मूल वेतन का 54% महंगाई भत्ता राशि प्रदान की जाती है।

रीट परीक्षा के बारे में पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न (FAQs)

1.रीट परीक्षा क्या है?

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए रीट की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। REET परीक्षा को मुख्यतः दो भागों में विभाजित कर दिया गया है REET प्रारंभिक परीक्षा एवं REET मुख्य परीक्षा।

2.रीट की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए क्या करें?

रीट की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी के पास में शिक्षण प्रशिक्षण से संबद्ध डिग्री होना आवश्यक है। NON TSP क्षेत्र में सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 60%  अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम 60%,  अनुसूचित जाति ओबीसी एमबीसी के लिए न्यूनतम 55 % मार्क्स अनिवार्य है।

टीएसपी क्षेत्र में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी हेतु न्यूनतम 60%  अनुसूचित जनजाति 36%,  अनुसूचित जाति , SC OBC न्यूनतम 55 % , विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं के लिए 50% मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

3.रीट परीक्षा के माध्यम से कौन सी नौकरी प्रदान की जाती है?

रीट परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद में राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक की नौकरी मिलती हैं। तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के उपरांत कक्षा 1- 8 तक के छात्र-छात्राओं को उद्यापन कराया जाता है।

अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। जहां पर तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त होगी।

Share Post

1 thought on “REET Kya hai? | Reet Patrata exam | REET 2024 के बारे में जानें ?”

Leave a Comment