राजस्थान प्री-बीएसटीसी/प्री-डीएलएड-2024 (For B.S.T.C./D.EL.ED सामान्य/संस्कृत Course) : प्रथम चरण (First Round) काउंसलिंग उपरांत काॅलेज आवंटन हेतु लिंक सक्रिय कर दिया गया है, नीचे दिए लिंक से आप कुछ समय बाद कॉलेज आवंटन से संबंधित सूचना देख सकते हैं।
राजस्थान बीएसटीसी 2024 परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को किया गया था और इस परीक्षा का रिजल्ट 17 जुलाई 2024 को घोषित हुआ था । इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया को शुरू किया गया था। समस्त विद्यार्थियों ने 20 जुलाई 2024 से 30 जुलाई 2024 तक काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए थे । अब प्रथम चरण की कॉलेज अलॉटमेंट सूची जारी कर दी गई है।
राजस्थान प्री-बीएसटीसी/प्री-डीएलएड-2024 Links
प्री बीएसटीसी कॉलेज आवंटन: आवंटित कॉलेज को देखने के लिए नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आप बीएसटीसी कॉलेज आवंटन देख सकते हैं।
- सबसे पहले ऊपर दिए गए https://predeledraj2024.in/ पर क्लिक करें।
- 2. उसके बाद “Allotment List” (Round First) वाले Option पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी भरकर देखें कि आपको कौनसी काॅलेज आवंटित की गई है।