Rajasthan Pre BSTC 2024 Cutoff: बीएसटीसी की अनुमानित कटऑफ जारी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा दे चुके छात्रों के लिए खुशखबर है। राजस्थान BSTC की Cutoff बहुत जल्द जारी होने वाली है। राजस्थान BSTC / Pre D.El.Ed परीक्षा की कट ऑफ बहुत जल्द जारी होने वाली हैं। लेकिन फिलहाल इस आर्टिकल में कैटेगरी के अनुसार अनुमानित Cutoff बताई जायेगी। इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।

राजस्थान Pre BSTC / Pre Dled का परीक्षा का आयोजन दिनांक 30 जून 2024 को दोपहर 12:30 से 3:30 बजे हुआ था। सभी अभ्यर्थियों को प्री BSTC Cutoff का इंतजार हैं. आज के इस लेख में अनुमानित की प्री बीएसटीसी Cut Off बताई जाएगी। आपको बता दे कि पूरे राजस्थान में प्री बीएसटीसी के लगभग 26000 सीटें आवंटित की गई है, इन सीटों पर प्री बीएसटीसी परीक्षा के अंको के माध्यम से काउंसलिंग के द्वारा प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़े: पालनहार योजना के तहत लड़कियों को मिलेंगे 2000 रूपये प्रतिमाह, ऐसे करें आवेदन।

Rajasthan BSTC Result Date

राजस्थान प्री बीएसटीसी की आधिकारिक उत्तर कुंजी अगले सप्ताह तक वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए हुए उत्तर कुंजी पर सभी अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके बाद में राजस्थान प्री बीएसटीसी का रिजल्ट जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने की तिथि एवं रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए दी जाएगी।

यह भी पढ़े: राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को मिलेंगे ₹50000 रूपये, ऐसे करें आवेदन।

Rajasthan Pre BSTC Expected cutoff

Category Cutoff
GENERAL 415- 425
OBC 405- 415
MBC / EWS 395- 405
SC 375- 390
ST 365- 380

कटऑफ के आसपास नंबर प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी काउंसलिंग करवा सकते है। इस Website पर Pre BSTC की अनुमानित Cutoff प्रदान की गई है। किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु Genius India जिम्मेदार नहीं है। अधिक जानकारी के लिए प्री बीएसटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कट ऑफ को चेक कर सकते हैं। फिलहाल कटऑफ जारी करने की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

यह भी पढ़े: कक्षा 12 उत्तीर्ण होने के बाद बेस्ट कैरियर हेतु कौनसा कोर्स करें, जाने संपूर्ण जानकारी।

Rajasthan BSTC Cut Off Marks Check

राजस्थान बीएसटीसी की कैटिगरी वाइज अनुमानित Cut offऊपर उपलब्ध की गई हैं। राजस्थान के TSP क्षेत्र की Cut off Non Tsp से कम रहने वाली है।

Share Post

Leave a Comment