भारत देश को कृषि प्रधान देश कहा गया हैं। देश की 70% से अधिक आबादी कृषि पर निर्भर है ऐसी स्थिति में देश के किसानों की आर्थिक स्थिति प्रतिदिन खराब हो रही है। आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से किसान कृषि क्षेत्र में पिछड़ रहे हैं। किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
देश के किसानों को आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत किसानों को आर्थिक लाभ प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत की एक महत्वपूर्ण योजना है। देश के समस्त किसानों को 6000 रुपए का आर्थिक लाभ तीन किस्तों में प्रदान किया जाता है।
योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी। शत प्रतिशत वित्तीय सहायता के साथ केन्द्र सरकार की योजना है। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में DBT के जरिए स्थानांतरित किया जाता है। इस लेख के जरिए हम पूरी जानकारी आपको प्रदान करने वाले हैं, कृपया इस लेख को पूरा पढ़ें…
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य?
देश के वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। आर्थिक सहायता से किसान खेती में काम करने वाले उपकरणों को खरीद सकेंगे। तथा आर्थिक रूप से देश के समस्त किसान अपनी आय को निर्धारित कर पाएंगे।
वर्तमान में केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के माध्यम से 14 किस्त में राशि प्रदान की जा चुकी है। जिंक किसान भाइयों की 14 किश्त प्रारंभ प्राप्त हो चुकी है उनको 15 किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता?
Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान को भारतीय नागरिक होना आवश्यक हैं। पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता एवं मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है अन्यथा आप इस योजना है तो आवेदन नहीं कर सकते हैं।
- छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- सभी संस्थागत भूमि धारक पात्र।
- पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स चुकाने वाले सभी किसान पात्र।
- बिजनेसमैन, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कलाकार जो पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं।
- अन्य जानकारी के लिए आप हमारे विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं एवं पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना है तो नीचे दिए गए संपूर्ण डॉक्यूमेंट आपके पास होना आवश्यक है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची निम्न है। सूचीबद्ध दस्तावेज आपके पास न होने की स्थिति में आप इस योजना के लाभ हेतु आवेदन नहीं कर सकते हैं
- किसान होने का प्रमाण पत्र (farmer Certificate)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (Income certificate)
- आधार कार्ड (Adhar Card)
- पेन कार्ड (Pan Card)
- खाता या खतौनी की नकल (Pan Card)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- बैंक खाता एमपासबुक फोटो कॉपी (Bank Passbook)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण प्रक्रिया?
अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई स्टेप की सहायता से आप अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। आधार कार्ड के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया की जा सकती हैं।
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद में आपको होम पेज पर “नवीन किसान पंजीकरण” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमें आपको मैगी की जानकारी का चयन करना है जैसे कि ग्रामीण या शहरी क्षेत्र, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज कर OTP सबमिट कर देना हैं।
- सबमिट करने के बाद में आपके सामने पीएम किसान सम्मान निधि का फार्म open हो जाएगा। फार्म में आवश्यक जानकारी को भरना है।
- जानकारी भरने के बाद में फॉर्म को सबमिट कर लेना है इसके पश्चात में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली राशि आपको प्राप्त हो जाएगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि की जानकारी कैसे देखें?
जिन किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आवेदन किया है और किससे संबंधित जानकारी को प्राप्त करने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिशल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद में होम पेज पर status of self registered farmer पर क्लिक करना है।
- इस ऑप्शन पर क्लीक करने के बाद में आपको आवश्यक जानकारी को भरना हैं। जैसे आधार कार्ड नंबर बैंक खाता नंबर आय प्रमाण पत्र आदि।
- आधार नंबर की एंट्री करने के बाद में आपको 🔎 सर्च कर लेना हैं।
सर्च करने के बाद में आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी जैसे कि रिजेक्ट स्टेटस, प्राप्त राशि का विवरण, आवेदन की स्थिति, आवेदन रिजेक्ट होने का कारण सहित अन्य जानकारी आपके सामने ओपन हो जाएगी। इसके बाद में आप समस्या का समाधान कर सकते हैं।वे
1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
देश के समस्त किसान इस योजना के माध्यम से अपनी आय को निर्धारित कर सकेंगे, एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो पाएंगे। इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत आर्थिक रूप से मदद प्रदान की गई है।
2. इस योजना में कितनी राशि प्रदान की जाती हैं?
पात्र लाभार्थी को ₹6000 की राशि प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है। यह राशि किस की बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है। देश के किसानों के बैंक खाते में अब तक 14 किस्तों के माध्यम से राशि प्रदान कर दी गई है।
3. प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ कौन ले सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है इसके साथ में किस के पास स्वयं की कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है।
4. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत यह गलतियां ना करें।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पंजीकरण करने समय सबसे महत्व पूर्ण ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदन करते समय आपका नाम आधार कार्ड के अनुसार होना चाहिए इसके साथ-साथ फॉर्म में जेंडर, जन्म तिथि, बैंक खाता नंबर प्रविष्टी में गलती नहीं होनी चाहिए।