Aadhar card download kaise karen: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं । निजी एवं सरकारी कार्यों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दस्तावेज आधार कार्ड है। यदि आधार कार्ड खो जाता है तो बिना आधार केंद्र और ई-मित्र के अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताएंगे। इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।
आधार कार्ड क्या है
आधार कार्ड का पूरा नाम भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण हैं। आधार कार्ड एक पहचान दस्तावेज है। जिसमें यूनिक आइडेंटिटी नबंर के रूप में 12 अंकों की आधार संख्या प्रयुक्त की गई है। आधार कार्ड में व्यक्तिगत बायोमेट्रिक जुड़ा होता है। आधार कार्ड को भारत सरकार द्वारा सितंबर 2010 में लागू किया था।
आधार कार्ड को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में सत्यापन करने हेतु उपयोग में लिया जाता है। आधार कार्ड में कार्ड धारक का आवासीय पता होता है। आधार कार्ड को वित्तीय तथा फाइनेंशियल क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बालिकाओं को मिलेंगे 5 लाख रुपए, पढ़े संपूर्ण जानकारी
मोबाइल या कंप्यूटर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है। बशर्ते आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है। कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने से पहले आधारकार्ड द्वारा ओटीपी सत्यापन करना अनिवार्य है। इसके उपरांत आधार कार्ड को डाउनलोड किया जाता है।
आधार कार्ड पीडीएफ खोलने का पासवर्ड जानें
आधार कार्ड पीडीएफ को खोलने का पासवर्ड आपका नाम की प्रथम चार अक्षर एवम् आपके जन्म वर्ष के चार अंक YYYY प्रारूप में होगा। (जैसे आपका नाम VINAY हैं और जन्म दिनांक 15.02.1995 हैं तो आधार कार्ड का खोलने का पासवर्ड “VINA1995” होगा)
यह भी पढ़े: सुकन्या समृद्धि योजना के तहत ₹250 जमा करके 5 लाख रुपए रिटर्न प्राप्त करें।
आधार नंबर के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
यदि आपका आधार कार्ड खो गया है तो आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- आधार कार्ड नंबर के द्वारा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- आधिकारिक वेबसाइट खोलने के बाद में My Aadhar विकल्प में आधार डाउनलोड करें का विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है तथा कैप्चा कोड प्रविष्टि करके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजें विकल्प पर क्लिक करें।
- प्राप्त ओटीपी दर्ज करके स्त्यापित करें और डाउनलोड करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- मोबाइल ओटीपी द्वारा सत्यापन होने के उपरांत आधार कार्ड डाउनलोड सफल होगा तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस प्राप्त होगा।
- अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर के फोल्डर में पासवर्ड से सुरक्षित आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड होगा।
यह भी पढ़े: पीएम मुद्रा लोन योजना का आवेदन करके लाखों रुपए का लोन प्राप्त करें।
नाम तथा जन्म दिनांक द्वारा ई आधार कार्ड डाउनलोड करें
अगर आपको आई डी नंबर याद नहीं है और अपना नाम जन्म दिनांक के द्वारा ई आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप के द्वारा ई आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- ई आधार को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद में आधार कार्ड में रजिस्टर्ड नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें।
- इसके पश्चात ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करके प्राप्त ओटीपी के द्वारा ओटीपी सत्यापित करें के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आधार नामांकन संख्या अथवा आधार संख्या प्राप्त होगी।
- इसके बाद में आधिकारिक यूआइडीएआइ वेबसाइट पर ई आधार के विकल्प को खोलकर आधार नामांकन संख्या/ आधार संख्या को प्रविष्टि करें।
- ओटीपी सत्यापन के बाद में ई आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: आपके भी उज्जवला गैस योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त नहीं हुईं हैं तो यहां क्लिक करें।
उमंग एप के द्वारा ई आधार कार्ड डाउनलोड करें
उमंग एप के द्वारा ई आधार डाउनलोड करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- सर्वप्रथम उमंग एप डाउनलोड कर के ओपन कर लेना है।
- All Services नाम का टैब खोल कर My Aadhar नमक विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके पश्चात आधार कार्ड डाउनलोड नमक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधार नंबर कैप्चा कोड को प्रवेश कर लेना है और ओटीपी के साथ में लॉगिन हो लेना है।
- लोगों होने के बाद में आधार कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा आपको डाउनलोड केमिकल पेपर क्लिक करें और आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है।
mAadhar एप्लीकेशन के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करें
UIDAI के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एम आधार एप्लीकेशन को प्रारंभ किया है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने आधार कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम mAadhaar ऐप को इंस्टॉल कर लॉगिन करें।
- एप्लीकेशन खोलने के बाद में Get Aadhar विकल्प प्रदर्शित होगा उसमें Download Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
- इसके पश्चात आपको वर्चुअल आईडी नंबर या आधार नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड दर्ज करना है और Request OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होने के उपरांत ओटीपी दर्ज करके Verify के विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके मोबाइल में आधार कार्ड पीडीएफ कॉपी डाउनलोड हो जाएगी और आधार कार्ड डाउनलोड करने का पासवर्ड 8 अक्षरों का होगा।
Latest post:
- SSC GD Answer Key Release: एसएससी जीडी आंसर जारी
- Vehicle Driver Recruitment 2025: योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी
आधार कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
आधार कार्ड डाउनलोड करने के अलावा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है। कई बार आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है
1. बिना मोबाइल नंबर लिंक के आधार डाउनलोड होगा या नहीं
आपका आधार कार्ड के साथ में आपका आधार नंबर पंजीकृत नहीं है तो आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। आपके नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर आपके मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक करना होगा।
2. ओटीपी के बिना आधार कार्ड डाउनलोड होगा या नहीं
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के बाद आधार कार्ड को पीएफ के रूप में डाउनलोड करने के लिए ओटीपी द्वारा वेरीफाई करना आवश्यक है। बिना ओटीपी नंबर के आधार कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते।
3. ई आधार को कितनी बार डाउनलोड कर सकते हैं?
ई आधार को अपने मोबाइल या लैपटॉप में आप चाहे जितनी बार डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने की कोई लिमिट नहीं है। ई आधार कार्ड मूल आधार कार्ड की जगह उपयोग में लिया जा सकता है।