Blog se paise kaise kamaye | ब्लॉग वेबसाइट से पैसे कैसे कमाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के जमाने में इंटरनेट से हर कोई पैसा कमाना चाहता है और आपने भी सुना होगा कि इंटरनेट से Unlimited पैसा कमाया जा सकता है। आज की दुनिया में सबसे पॉपुलर अविष्कार है इंटरनेट और इसके माध्यम से दुनिया में लोग पैसा Earn कर रहे हैं। इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि आप घर बैठे आसानी से अपना Blog Website Creat करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

रोजाना हम Google Chrome browser में कुछ सर्च करते रहते हैं। और हमारे सामने बहुत सारी हमारी जरूरत के अनुसार जानकारी उपलब्ध हो जाती हैं। यह संपूर्ण जानकारी blog या website में लिखी हुई होती हैं। गूगल क्रोम या ब्राउज़र का ब्लॉक या वेबसाइट का संपूर्ण डाटा अपने Detabase में स्टोर करके रखता है। Search result के माध्यम से यह जानकारी आपके सामने browser में प्रदर्शित हो जाती है। दरअसल यह जानकारी गूगल के पास नहीं है यह आप और हमारा जैसे लोगों ने मिलकर ब्लॉग और वेबसाइट पर आर्टिकल लिखा हुआ है। इस संपूर्ण जानकारी को गूगल ने Detabase पर सेव करके रखा हुआ है। तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं ब्लॉक वेबसाइट कैसे बनाया जाता है।

Blog

Blog website kya hai | ब्लॉग वेबसाइट क्या हैं।

ब्लॉक एक नियमित रूप से अपडेट की जाने वाली वेबसाइट है जिसको आमतौर पर किसी व्यक्ति या समूह द्वारा संचालित किया जाता है। ब्लॉग पर व्यक्तिगत विचारों से लेकर महत्वपूर्ण जानकारी एवं किसी भी विषय, विज्ञापन के बारे विभिन्न प्रकार के विषय से संबंधित लेख, इसके साथ-साथ मल्टीमीडिया, वीडियो, म्यूजिक साझा किया जा सकता हैं।

वैसे देखा जाए तो हम लोग और वेबसाइट में काफी अंतर है। ब्लॉग के माध्यम में कोई भी व्यक्ति अपनी सेवाओं, प्रॉडक्ट और अपनी जानकारी को शेयर कर सकता है। Blog में हमें रोजाना नए कंटेंट के साथ में अपडेट रहना पड़ता है, लोगों की आवश्यकता के अनुसार हमें जानकारी Provide करनी पड़ती है जबकि वेबसाइट में Contant को कभी-कभी अपडेट करना पड़ता है।

Blog ब्लॉग का उद्देश्य क्या है?

ब्लॉक कार्दशियन ब्लॉक के माध्यम से व्यक्ति अपनी निजी जानकारी पढ़ाई से संबंधित एवम् अन्य कई प्रकार की जानकारी को शेयर करता है Blog Service के माध्यम से व्यक्ति को कार्य करने में आसानी हो जाती है। ब्लॉगर ने अपने-अपने ब्लॉक पर विभिन्न प्रकार की जानकारियां शेयर कर रखी हैं कोई भी व्यक्ति किसी भी ब्राउज़र में सर्च करने पर उन्हें आसानी से मिल जाती हैं।

  • कुछ लोग Bloging अपना अनुभव और विचारो को व्यक्तियों के साथ साझा कर Earn करते हैं।
  • कुछ लोग बहुत सारा पैसा कमाने के लिए Blog पर कार्य करते हैं।
  • Blog के माध्यम से world famous हो सकते हैं और दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकते हैं।

Blog kaise banaen | ब्लॉग कैसे बनाएं।

Blog के बारे में और Blog के उद्देश्य के बारे में जानने के पश्चात हम आपको बताएंगे Blog website को किस तरह से Creat करते हैं। Bloger website बनाने से पहले आपको किसी भी एक टॉपिक का चयन करना होगा। उस टॉपिक के आधार पर आपको डेली अपडेट्स ब्लॉगर वेबसाइट पर देनें होंगे।

ब्लॉक बनाने से पहले आपको Blog platform का चयन करना होगा, जैसे Blogger, WordPress कई प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से आप Blog वेबसाइट Creat कर सकते हैं। अगर आप blogger or wordpress पर Blog Creat करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो मिल जाएंगे जहां पर आसानी से आप ब्लॉग वेबसाइट बना सकते हो।

ब्लॉगर वेबसाइट Free Hosting website है! जिस पर आप आसानी से अपना Blog Creat कर सकते हो। WordPress पर Hosting आपको Purchase करनी पड़ती हैं. लेकिन अगर आप beginner हो तो Blogger पर ही Blog क्रिएट करें।

आपको Domen भी Buy करना पड़ेगा। Godaddy वेबसाइट के माध्यम से आप Hi Quality का Domen Buy कर सकते हैं। अगर आप WordPress पर Blog Create करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Hosting Purchase करनी पड़ेगी। इसके लिए Hostinger और GoDaddy website पर जाकर के Hosting buy कर सकते हैं।

इसके पश्चात आपको ब्लॉक के लिए कुछ पेज क्रिएट करने पड़ेंगे वेबसाइट से रिलेटेड कंटेंट उसमें ऐड करने पड़ेंगे.

  • Privacy policy
  • Trams and condition
  • About us
  • Contact us

यह pages अनिवार्य रूप से आपको Creat करने हैं. अब इनमें आप Article लिखकर Public कर सकते हैं जब आपकी Blog website अच्छी तरह से run करने लग जाए तब आप Monetization के लिए apply कर सकते हैं. Adsanse Accounts अपने Blog website के साथ add कर सकते हैं. और अच्छी Earning कर सकते हैं।

Blog में Google Adsanse से पैसा कैसे कमाते हैं?

जब आपके Blog पर अच्छी traffic आने लग जाए और आपकी सारी पोस्ट वायरल होने लग जाए इसके बाद में आप अपनी website को Adsanse के लिए Apply कर सकते हैं। Adsanse Apply होने के बाद में आपकी वेबसाइट पर ads आने लग जाएंगे। जो कि आपकी वेबसाइट के pages और browser पर दिखने लग जाएंगे तो add के माध्यम से आप Earning कर सकते हैं. Adsanse में आप अपना Bank Account को Add कर के पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

इनके अलावा ऐसे बहुत वेबसाइट हैं जिनके माध्यम से आप अपनी Blog के वेबसाइट में Earning कर सकते हैं। यदि किसी वजह से आपका Google Adsanse Approve नही होता है तो आप किसी अन्य Ads Network का Use करके भी Earning कर सकते है। जैसे media.net इत्यादि।

Share Post

Leave a Comment