डूंगरपुर-बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत की जीत:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बांसवाड़ा: लोकसभा चुनाव बांसवाड़ा डूंगरपुर की सीट पर मुकाबला रोचक देखने को मिल रहा है। भारत आदिवासी पार्टी की राजकुमार रोत लाखों वोटो से आगे नजर आ रहे हैं। राजकुमार रोत को कुल 820831 वोट प्राप्त हो चुके हैं वहीं भारतीय जनता पार्टी के महेंद्रजीत सिंह मालवीय को 573777 मत प्राप्त हो चुके हैं। राजकुमार रोत 247054 वोटो से आगे बढ़ रहे हैं।

बागीदौरा विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के जयकृष्ण पटेल आगे

बागीदौरा से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक प्रत्याशी जय कृष्णा पटेल को कल 122573 वोट प्राप्त हुए हैं वहीं भाजपा के सुभाष तंबोलिया को 71139 मत प्राप्त हो चुके हैं जय कृष्णा पटेल कुल 51434 वोटो से आगे बढ़ रहे हैं। भारत आदिवासी पार्टी की जयकृष्ण पटेल जीत के करीब माने जा रहे हैं।

भारत आदिवासी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में कुल चार सीटों पर जीत हासिल की थी अब बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट से जीतना लगभग तय हैं। इस तरह की अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहिए।

🔴 Live Update

Rajkumar roat BAP Leading 820831 (+ 247054)

Mahendrajeet Singh Malviya 573777 (-247054)

BTP और BAP से दो बार बन चुके हैं विधायक

राजकुमार रोत एक एसे नेता है जिन्होंने डंके की चोट पर विधानसभा में सवाल उठाए। उन्होंने आदिवासियों के हित को देखते हुए कई कार्य किए, आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई हैं। राजकुमार रोत ने विधानसभा में वागड़ और मेवाड़ के साथ- साथ पूरे राजस्थान के लिए कई मुद्दे उठाए हैं। उन्होंने क्षेत्र को विकास को लेकर के कोई कमी नहीं छोड़ी है। आप को बता दे की राजकुमार रोत ने विधानसभा चुनाव में करीब हजार के करीब वोटों के अंतर से सीट जीती थी। उन्हें कुल 1,11,150 वोट मिले थे। पूरे राजस्थान में दूसरे सबसे ज्यादा मत प्राप्त करने वाले विधायक बन गए थे। राजकुमार रोत युवाओं के सबसे चहेते विधायक हैं उन्होंने आदिवासी क्षेत्रों में विकास के कई कार्य किए हैं ,इसी साथ-साथ उन्होंने समाज को एकता के सूत्र में बांधने का भी काम किया है। राजस्थान के अलावा देश के कई आदिवासी इलाकों में राजकुमार रोत को अपना आदर्श माना जाता है।

Share Post

Leave a Comment