How to open Library: लाइब्रेरी ओपन करके लाखों कमाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के दौर में Library का Buisness बहुत बड़े तरीके से बढ़ रहा हैं। आज के इस Article में मैं आपको बताऊंगा की Library का Buisness शुरू करके आप पैसा किस तरह से कमा सकते हैं। आज के दौर में Student पढ़ाई के प्रति जागरूक हो चुके हैं Exams Compitition भी बढ़ गया है और ऐसे में हर व्यक्ति अच्छे से अच्छे Marks प्राप्त करना चाहता है और घर पर पढ़ाई का माहौल नहीं मिलता है।

इस वजह से City और Village में अधिकतर लोग Library मैं जाकर पढ़ने लगे हैं ऐसे में लाइब्रेरी का Trand बढ़ने लगा है। क्योंकि लाइब्रेरी में पढ़ने का बहुत अच्छा वातावरण मिल जाता है लाइब्रेरी में स्टूडेंट ज्यादा होने की वजह से अपने आप में Compitition की भावना भी जागृत हो जाती है। अगर आप Part Time Buisness से आप फुल टाइम बिजनेस के रूप में Library Open करते हो तो आपको बहुत ही अच्छा Benifit मिल सकता है।

Also Read: >>> Find out the SIM number issued in your name?

इस आर्टिकल में Complete Information जानकारी आपको बताऊंगा की लाइब्रेरी ओपन करने के लिए कितना Investment की जरूरत पड़ती है. और ओपन करने के लिए कितने चरणों में हमें setup तैयार करना पड़ता है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Artical को ध्यानपूर्वक पढ़ें…

Library open karke paise kaise kamae

अच्छे लोकेशन का चयन करें।

अगर Library Open करना चाहते तो उसके लिए आपको सबसे पहले शांत वातावरण Silant Invairment होना आवश्यक हैं। इसी के साथ-साथ हमें ध्यान रखना है कि लाइब्रेरी तक अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस वाहन fire (fighting vehicle, ambulance vehicle) आसानी से पहुंच सके।

आपातकाल के समय इन सभी सुविधाओं का होना आवश्यक है। लाइब्रेरी में सुरक्षा का इंतजाम करके रखना है क्योंकि लाइब्रेरी 24 घंटे के लिए खुली रहती है एवं पढ़ने वाले विद्यार्थियों का 24 घंटे आना-जाना लगा रहता है जिस वजह से उनको परेशानी का सामना न करना पड़े।

Also Read: >>> How to Earn money by work from home.

24 घंटे के लिए खुली रहती है लाइब्रेरी

इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं नौकरी Engineering, medical and job प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों में सेल्फ अध्ययन की प्रवृत्ति का विकास हुआ है। शहरों के अलावा गांव में भी पढ़ाई का Compititon बढ़ गया है, अत्यधिक compititon एवं बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विद्यार्थियों में Self Study करने की क्षमता बढ़ गई है।

एक कमरे में बैठ करके 10- 12 घंटे तैयारी नहीं कर सकते हैं, इसलिए स्टूडेंट Library की ओर जानें लग गए हैं। वर्तमान में पढ़ाई के लिए वेतन विकल्प लाइब्रेरी है। इसलिए Private Library Open करके आसानी से Earning कर सकते हैं।

Also Read: >>> यदि आपका SBI बैंक में खाता है, तो आपको मिलेगा ज्यादा ब्याज, एसबीआई ने शुरू की नई स्कीम

लाइब्रेरी में प्रतिमाह 1 लाख तक हो सकती है कमाई

आपने देखा होगा सरकारी नौकरी Government Job की Vecancy आने पर प्राइवेट लाइब्रेरी मैं विद्यार्थियों की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती हैं। अगर आप 200 सीटर Library Hall तैयार करते हैं। और प्रत्येक स्टूडेंट की ₹500 रूपये फीस रखते हैं। तो महीने के 1 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते हैं।

20 हज़ार मेंटेनेंस चार्ज कोई काट कर आप 80 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं। Light Bill, न्यूज Megzine साफ सफाई, पानी बिल, Wifi Internet Deta बिल इन सभी को मिलाकर के 20 हजार रूपए प्रतिमाह खर्च हो जाता है।

Also Read: >>> How to earn money: घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी में प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

अधिकतर युवा सेल्फ स्टडी करने एवं ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से स्टडी करने वाले युवा लाइब्रेरी मैं आकर 10 से 15 घंटे अध्ययन करते हैं। मौसम के अनुसार लाइब्रेरी को अपडेट करें, लाइब्रेरी में Magzine, Air Conditioner (AC), Air Hiter की सुविधा कर सकते हैं। लाइब्रेरी में शांत वातावरण बनाए रखना हैं। ताकि बच्चे Library में आकर आराम से बिना किसी समस्या के पढ़ सके।

100 सीट की लाइब्रेरी की अनुमानित लागत

  • अगर आप 100 सीटर लाइब्रेरी ओपन करते हो तो उसके लिए फर्नीचर की लागत 3 लाख रुपए तक हो सकती है।
  • लाइब्रेरी के फर्नीचर का अनुमानित खर्चा 90 हजार रुपए तक हो सकता है।
  • इसके अलावा Library में 2 एयर कंडीशनर (AC) ऐड करने आवश्यक है जिनका अनुमानित Invest 1 लाख रुपए (एक मुश्त) तक हो सकता है।
  • बैठने के लिए आरामदायक कुर्सी होना आवश्यक है जिस पर विद्यार्थी 12 से 15 घंटे आराम से बैठकर अध्ययन कर सके।
  • Wifi Internet Deta Connect करने के लिए 5 हजार रुपए (एक मुश्त) तक लागत हो सकती है। इसके पश्चात ₹1500-2000 से तक का बिल रिचार्ज प्रतिमाह करना पड़ता है।
  • लाइब्रेरी में ऑफिस खर्चा, पंखे, लाइट की सुविधा के लिए अनुमानित खर्चा ₹1 लाख रुपए (एक मुश्त) तक हो सकता हैं।

Also Read: >>> आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक कैसे करें?

लाइब्रेरी के बेहतरीन संचालन हेतु Advertisement करें।

किसी भी Business के लिए Marketing की भी जरूरत होती है। मार्केटिंग के बिना कोई भी Buisness अधूरा हैं। Publicity के माध्यम से आप Marketing कर सकते हैं। इसके अलावा आप न्यूज पेपर और लोकल मल्टीमीडिया ऐड और Colour full Pamplet के माध्यम से Market में प्रचार कर सकते हैं।

Share Post

Leave a Comment