How to become an air hostess : आज के दौर में नौकरी के लिए हर कोई दौड़ भाग कर रहा है। सभी लोग की जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं, ताकि अच्छी प्रोफेशनल जॉब मिल जाए। एक समय था जब महिलाओं को गृहणी समझा जाता था और घर के कामकाज में व्यस्त रखा जाता था। लेकिन आज के दौर में ऐसा कुछ भी नहीं है, पुरुषों के अनुपात में देखा जाए तो महिलाएं भी प्रोफेशनल जॉब को लेकर के मेहनत करती है। आज के दौर में हर कोई अपना करियर को सफल बनाने में लगा हुआ है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं महिलाओं का प्रोफेशनल जॉब के बारे में।
जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं, Air Hostess के बारे में। आप सब में से किसी में किसी ने हवाई जहाज में सफर किया ही होगा। और आपने देखा होगा कि वहां पर महिला कर्मचारी यानी Air Hostess आपकी देखभाल और अन्य व्यवस्था में लगे रहते हैं इस प्रोफेशनल job को प्राप्त करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? तथा इनका सैलरी कितनी मिलती हैं? आइए इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
एयर होस्टेस कौन होते हैं?
वर्तमान में एयर सर्विस Air Hontess को लेकर के कई सारी कंपनी कार्यरत हैं। जिनमें Air india, Jet airways, Spice jet, पर कई अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां कार्य कर रहीं हैं। हवाई जहाज़ में सभी पैसेंजर की देखभाल की सुविधा का कार्य एयर होस्टेस करती हैं। एयर होस्टेस की जॉब प्राप्त करने के लिए वर्तमान में भारत में कई अकादमी चल रही है। वर्तमान में जितने भी Aeroplane Companys है उनमें विशेष करके वेकेंसी निकाली जाती हैं। वैकेंसी में केवल महिला ही आवेदन कर सकती है और Air Hostess के रूप में केवल महिलाओं चयन करके तैनात किया जाता हैं।
एयर होस्टेस का क्या कार्य होता है? जानिए।
वैसे तो एयर होस्टेस का कार्य यात्रियों की सुरक्षा और देखभाल रखना मुख्य उद्देश्य हैं। इसके साथ साथ यात्रियों को एयरलाइंस से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाता हैं।
- यात्रियों को सुरक्षा व सुविधा प्रदान करना- एक एयर होस्टेस का कार्य यात्री हो तो और यात्रियों को खाना प्रदान करने के साथ-साथ उड़ान से पहले सुरक्षा प्रबंध करना एवं आपातकालीन सुरक्षा के बारे में मार्गदर्शन प्रदान करना मुख्य उद्देश्य हैं।
- यात्रियों की सेवा करना: हवाई जहाज में समस्त Pessenger की खान पान की सेवा करना और जरूरतों के आधार पर उनको सुविधा उपलब्ध कराना।
- रख रखाव एवम् सफ़ाई कार्य: विमान रख रखाव केबिन में रखरखाव एवम् साफ सफ़ाई और निगरानी से संबंधित संपूर्ण कार्य एयर होस्टेस का होता हैं।
- प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराना: जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में सहयोग प्रदान करना और यात्रियों को संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराना।
- सहर्ष समाधान करना: विमान में किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करना Air Hostess का प्रमुख कार्य होता हैं।
यह भी पढ़े...
- How to earn money from PhonePe App? रोज़ाना ₹1000–₹2000 कमाने के 3 आसान तरीके
- SSC CGL Bharti 2025: एसएससी सीजीएल भर्ती का 14582 पदों पर विज्ञापन जारी, आवेदन शुरू
एयर होस्टेस बनने हेतु महत्वपूर्ण योग्यता?
एयर होस्टेस Air Hostess की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको के पास योग्यता होना आवश्यक हैं।
- शैक्षणिक योग्यता एयर होस्टेस Air Hostess का जब प्राप्त करने के लिए कला वाणिज्य और विज्ञान विषय से किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड स्कूल से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- अंग्रेजी भाषा ज्ञान एयर होस्टेस Air Hostess को इंटरनल कम्युनिकेशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी का ज्ञान होना आवश्यक है। भाषा के माध्यम से यात्रियों के साथ कम्युनिकेशन होना आवश्यक है।
- आयु सीमा एयर होस्टेस Air Hostess बनने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लगाकर अधिकतम 27 वर्ष होना आवश्यक है उक्त आयु सीमा वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ आवेदक की लंबाई 157.5 सेंटीमीटर होनी आवश्यक है।
- शैक्षणिक डिप्लोमा विमान में एयर होस्टेस Air Hostess बनने के लिए आवेदक के पास विमान प्रशिक्षण संस्थान से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग और क्रू ऑपरेशन का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- शारीरिक फिटनेस एयर होस्टेस Air Hostess बनने के लिए शारीरिक फिटनेस और सौंदर्यता पर बोल दिया जाता है इसके साथ-साथ मेडिकली रूप से फिट होना आवश्यक है।
- परीक्षा पैटर्न एयर होस्टेस Air Hostess बनने के लिए सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद में साक्षात्कार के माध्यम से अंतिम रूप से चयनित किया जाता है।
- व्यक्तित्व एयर होस्टेस Air Hostess को मिलनसार संवेदनशील और पर्सनालिटी के साथ रहना आवश्यक है। आवेदन करने के समय अविवाहित होना आवश्यक है।
एयर होस्टेस बनने हेतु महत्वपूर्ण इंस्टीट्यूट
आपका भी एयर होस्टेस बनने का सपना है और उसे सपने को साकार करना चाहते हैं तो आप नीचे देख इंस्टीट्यूट का चयन करके डिप्लोमा या कोर्स कर सकते हैं।
- पैसिफिक एयरवेज़ (Pecific Airways)
- फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग (Frankfinn Institute of Air Hostess Training)
- एप्टिमा एयर होस्टेस अकैडमी (Aptima Air Hostess Academy)
- लिववेल अकैडमी (Livewell Academy)
- PTC एविएशन अकैडमी (PTC Aviation Academy)
- इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ ऐरोनॉटिक्स (IGIA)(Indira Gandhi Institute of Aeronautics)
- यूनिवर्सल एविएशन अकैडमी (Universal Aviation Academy)
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जो भी अभ्यर्थी एयर होस्टेस का कोर्स है या डिप्लोमा करना चाहता है वह नीचे दिए गए संस्थानों में प्रवेश करके डिप्लोमा डिग्री या फिर कोर्स कर सकता है।
- मरैन वैली कम्यूनिटी कॉलेज (Marin Valley Community College)
- कम्यूनिटी कॉलेज ऑफ बैल्टीमोर काउंटी (Community College of Baltimore County)
- ग्विनेट्ट टेक्निकल कॉलेज (Gwinnett Technical College)
- ऑरेंज कस्ट कॉलेज (Orange Coast College)
- बॉल स्टेट यूनिवर्सिटी (Ball State University)
- लिबर्टी यूनिवर्सिटी (Liberty University)
- इंटरनेशनल एयर एंड हॉस्पिटैलिटी अकैडमी (International Air and Hospitality Academy)
हमसे जुड़े रहने के लिए फॉलो करें।
Join WhatsApp Group | |
Join Telegram Group | |
Visit Our Website | |
Follow Facebook Page | |
Follow Instagram |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में अपने जाना कि एयर होस्टेस कैसे बनते हैं और योगिता वेतन और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको इस blog में बताई गई है। इस तरह की हमें जानकारी को प्राप्त करने के के लिए आप हमारी वेबसाइट www.geniusindia.in पर visit करें।