Free travels paas in rajasthan roadways bus राजस्थान रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा करने के लिए आप घर बैठे यात्रा कार्ड बनवा सकते हैं। राजस्थान रोडवेज बस का नि:शुल्क यात्रा कार्ड बनवाने के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवदेन अप्लाई कर सकते हैं। इस कार्ड माध्यम से आप राजस्थान रोडवेज बस मैं नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं. राजस्थान रोडवेज बस द्वारा यात्रा के दौरान 43 श्रेणी के व्यक्तियों को नि:शुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जाती हैं. इसी योजना के साथ अन्य व्यक्तियो को भी किराए मैं छूट प्रदान की जाती है। आज के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी आपको बताएंगे कि राजस्थान रोडवेज बस में फ्री यात्रा करने के लिए ट्रैवल पास किस तरह से बनाया जाता है। एवं ट्रैवल पास को बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की क्या प्रक्रिया है. How to make travel pass online. इसकी संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको उपलब्ध करवा रहे हैं इसलिए इस आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें…
Who can make a free travel card? |फ्री यात्रा कार्ड कोन व्यक्ति बनवा सकते हैं।
- वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान रोडवेज बसों में 43 प्रकार की श्रेणियां के व्यक्तियों को निशुल्क यात्रा पास प्रदान किया जाता है। इसके तहत निम्न व्यक्ति निशुल्क यात्रा कार्ड का लाभ ले सकते हैं।
- जिसमें राज्य की अनुसूचित जाति एवं जनजाति की कक्षा आठ तक पढ़ने वाली बालिकाएं।
- पत्रकार एवं स्वतंत्रता सेनानी।
- युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवा तथा उन पर आश्रित अवयस्क संताने।
- पद्म पुरस्कार से सम्मान प्राप्त किया हुआ व्यक्ति।
- राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षक।
- वे वृद्ध जन जिनकी आयु 80 वर्ष से अधिक हो।
इनके अलावा कई महिलाएं एवं विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियां के तहत यात्रा किराया में छूट प्रदान की जाती हैं. वे वरिष्ठ नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो तो उनके किराया में 30% छूट प्रदान की जाती हैं। अनुसूचित जनजाति क्षेत्र की आदिवासियों को 25% किराया में छूट दी जाती हैं। इसके अलावा एड्स रोगी संक्रामक कैंसर कुश रोगी के लिए किराए में 75% की छूट प्रदान की जाती हैं तथा इन बीमारियों से ग्रसित सहयोगी व्यक्ति को साथ में यात्रा करने पर 50% की छूट प्रदान की जाएंगी।
यह भी पढ़ें…
- भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड के 12981 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
- एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? 2025 में पैसे कमाने का आसान तरीका।
Documents required to make free travel card | आवश्यक दस्तावेज
राजस्थान रोडवेज फ्री यात्रा कार्ड बनवाने के लिए आप के पास निम्न दस्तावेज सूची होना आवश्यक हैं। जिसका उपयोग करके आप आसानी से राजस्थान रोडवेज पर यात्रा कार्ड बनवा सकते हैं।
- आवेदक का आधार कार्ड (Adhar Card)
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड (voter ID card)
- आवेदक का राशन कार्ड (ration card)
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर सहित (passport size photo with signature)
- आयु संबंधित प्रमाण पत्र (age related certificate)
- जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate)
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th class marksheet)
- आवेदक जिस Category के लिए Roadways यात्रा card बनवाना चाहता है, उससे संबंधित Documents होना आवश्यक हैं।
Free Travels Paas in Rajasthan Roadways Bus
Official website of making free pass | |
Check Status Free Pass | |
Get Duplicate Smart Card | |
Cheak all Latest News | |
Join Whatsapp Group | |
See category wise list |
How to apply Form | रोडवेज बस यात्रा पास बनाने के लिए अप्लाई कैसे करें?
राजस्थान रोडवेज बस फ्री ट्रैवल पास ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें। अप्लाई करने की संपूर्ण प्रक्रिया आपको नीचे दी गई है इस स्टेप के माध्यम से आप रोडवेज बस यात्रा का कार्ड बनवा सकते हैं।
- Form Apply करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan State road transport corporation ki smart Card management system की official website पर जाना है।
- इसके पश्चात New RFID smart card apply now वाले लिंक पर क्लिक करना हैं।
- इसके बाद में आवेदक को आधार नंबर, अपना नाम, पिता का नाम जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, पता सहित संपूर्ण जानकारी भरनी है।
- संपूर्ण जानकारी Fil up करके आपको Next पर क्लिक कर देना है।
- इसके पश्चात आपको Smart Card के लिए Fees को Online या Offline जमा करना है इसके लिए आपको Option का Salect करना है।
- इसके पश्चात आपको आवश्यक डॉक्यूम एवं पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड करना है।
- कंप्लीट रूप से जानकारी Entry करने के बाद में Next पर Click कर लेना है।
- फॉर्म कंप्लीट रूप से अप्लाई होने के बाद में 10 से 15 दिन के अंतराल में आपका स्मार्ट कार्ड दिए गए एड्रेस पर आ जाएगा।
- आवेदन फॉर्म सबमिट करने के 10 से 15 दिनों में स्मार्ट कार्ड आपके दिए गए पते पर पहुंच जाएगा।
- आवेदन सासंख्या के द्वारा Online status cheak कर सकते हैं।
सामान्य FAQS
1.राजस्थान रोडवेज बस में Free travel card कैसे बना सकते हैं?
Rajasthan roadways bus free travel card को बनाने की सारी प्रक्रिया आपको इस Article में प्रदान की गई है इस आर्टिकल की सहायता से आप फ्री यात्रा कार्ड बनवा सकते हैं।
2.राजस्थान रोडवेज बस का फ्री यात्रा कार्ड कौन व्यक्ति बना सकता है?
राजस्थान रोडवेज बस Free Travels Card बनाने के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट पर Visit करें, वहां पर संपूर्ण जानकारी आप देख सकते हैं एवं जानकारी से संबंधित Pdf को Dawnload कर सकते हैं।
3.राजस्थान रोडवेज बस फ्री Travel Card का Status कैसे Cheak कर सकते हैं?
इस आर्टिकल में दिए गए Link के आधार पर आप Free Travels Card से संबंधित स्टेटस चेक कर सकते हैं।