How to check LIC policy from your mobile? अपने मोबाइल से एलआईसी की पॉलिसी कैसे चेक करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्कार साथियों इस पोस्ट में हम जानेंगे कि घर बैठे-बैठे आसानी से LIC की डिटेल कैसे चेक करते हैं?  एवं पॉलिसी से संबंधित जानकारी को किस तरह से Cheak किया जाता है,How to check lic policy premium अगर आप भी LIC Customer हैं और आपने भी Life insuranc करवा रखा है? आप इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानेंगे कि कौन सी पॉलिसी अपने ले रखी है और कितना पैसा आपके पॉलिसी में जमा हुआ है।

How to check lic policy आज के समय में कई लोग अपने लाइफ को सीकर करने के लिए बहुत सारी पॉलिसी इंश्योरेंस कर रखते हैं और घर बैठे बैठे बीमा एजेंट को पैसा जमा करवाते रहते हैं। लेकिन घर बैठे-बैठे lic पॉलिसी जमा करने के बाद भी आपको चेक करना है कि कितना पैसा आपके पॉलिसी में जमा हुआ है जमा पैसा बाद में मैच्योरिटी के तौर पर कितना मिलेगा, तो आपको सारी Information आप इस आर्टिकल बताएंगे।

पॉलिसी कैसे चेक करते हैं।

  • एलआईसी की पॉलिसी को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का गूगल या क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा।
  • सर्च बॉक्स में आपको लिक इंडिया टाइप करना है इसके पश्चात आपके सामने एलआईसी की अधिकारी वेबसाइट आ जाएगी उसे ओपन कर लेना है।
  • एलआईसी के आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद में आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन शो हो जाएंगे। आपको Customer Portal पर क्लिक कर लेना है।

यह भी पढ़ें…<< भजनलाल सरकार ने शुरू की यह चार योजनाएं।

  • इसके पश्चात आपके सामने नया Webpage ओपन हो जाएगा, इसमें आपको एक Account Creat करना होगा। अगर आपके पास अकाउंट नहीं है। Don’t have an account/Singh up के विकल्प  क्लिक कर लेना है।
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें ID और पासवर्ड बनाना हैं। जैसे Vinay@123
  • पासवर्ड क्रिएट होने के बाद में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल आईडी पर OTP आएगा उसके माध्यम से आपको Verify करना है।
  • वेरीफाई करने की पक्ष में आपको अपने मोबाइल के द्वारा ID Password डालकर Login हो लेना है।
  • Log In होने के बाद में आपके सामने कई सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, आपको Self Polices इसका एक ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद में पॉलिसी से संबंधित महत्वपूर्ण Detail जानकारी आप देख सकते हो।
  • जैसे पॉलिसी नंबर पॉलिसी का स्टेटस किस्त कितने अभिलेख जमा हुई है संपूर्ण जानकारी आप देख सकोगे।
  • एलआईसी की नेक्स्ट किस्त कब भरी जाएगी उससे संबंधित जानकारी आपको यहां पर मिल जाएगी।

यह भी पढ़े…<< उज्जवला योजना की सब्सिडी कैसे चैक करें?

FAQs

1. LIC पॉलिसी में अपना पैसा किस तरह से चेक करें?

लिक पॉलिसी में आपको प्रतिदिन 172 रुपए का Premium की सबसे सस्ती पॉलिसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी को ले सकते हैं। इस पॉलिसी में मैच्योरिटी के हिसाब से आपको 28 लाख का रिटर्न प्रदान किया जाएगा।

2. LIC में अपना पैसा कैसे चेक करें?

लिक पॉलिसी चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में एसएमएस करना है इसके लिए आपको एसएमएस बॉक्स में जाना है और ASKLIC PREMIUM टाइप करना है और आपको इस मैसेज को 56767877 पर भेजना हैं। कुछ समय पश्चात आपके मोबाइल पर रिटर्न मैसेज आएगा उसमें प्रीमियम से संबंधित जानकारी लिखी हुई होगी।

3. LIC में रिटर्न कितना पैसा मिल सकता है?

LIC में प्रीमियम के और आपको मैच्योरिटी के आधार पर पैसा रिटर्न दिया जाता है। लेकिन प्रतिवर्ष आप 1 लाख रुपए जमा करते हो तो 15 साल के 15 लाख रुपए जमा हो जाते हैं। और Sum Assured आधार पर 8% PPT खत्म होने के बाद में पॉलिसी होल्डर आजीवन पैसा मिलता रहेगा।

Share Post

Leave a Comment