दिनांक 21 जून 2024 को आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के संबंध में शिक्षा विभाग राजस्थान बीकानेर द्वारा नोटिफिकेशन जारी हो चुका है।
नोटिफिकेशन में दिया गया है कि ग्रीष्मावकाश के कारण जो शिक्षक पदस्थापन वाले विद्यालय से दूरस्थ गृह स्थान पर प्रस्थान कर गए हो और पदस्थापन वाले विद्यालय से योग दिवस के अवसर पर अपरिहार्य कारणों से आने में असमर्थ हों वे गृह स्थान के निकटतम विधालय के योग दिवस कार्यक्रम में भाग लेगें।
निकटतम विद्यालय में योग दिवस मनाने का प्रमाण पत्र नीचे दिया गया है। डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करके आप सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
योग दिवस मनाने हेतु में विभागीय आदेश
🇮🇳 योग दिवस मनाने हेतु में विभागीय आदेश को यहां से डाउनलोड करें।
योग दिवस मनाने के महत्वपूर्ण बिंदु
- योग प्राचीन भारतीय परम्मरा एवं सस्कृति की अमूल्य देन है, जो कि व्यायाम ना होकर हमारी जीवन शैली में परिवर्तन एवं जागरुकता उत्पन्न करती है।
- अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के विषय थीम महिला सशक्तीकरण के लिए योग के अनुसार महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित गतिविधियों करवाना।
- देश भक्ति गीतों पर लयबद्ध योग करें एवं इसे स्टोरी के रुप में #yogadayshivira के साथ सोशल मीडिया पर सांझा करें।
- समस्त राजकीय विधालयों को अन्तर्राष्ट्रिीय योग दिवस के एक दिन पूर्व अथार्त दिनांक 20.06.2024 को खोलना सुनिश्चित करें ताकि आयोजन की तैयारियों की जा सकें।
- दिनांक 21.06.2024 को विद्यार्थियों, युवाओं एवं विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति के साथ सभी प्रातः 07.00 बजे से 08.00 बजे तक सामूहिक योग प्रदर्शन करेंगें।
- कार्यक्रम केवल विद्यार्थियों, शिक्षकों तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि SMC, SDMC, PTM के सदस्यों को भी जोड़ते हुए राज्य के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों में उक्त आयोजन को सफल बनाना सुनिश्चित करें।
- वर्तमान परिस्थितियों / ग्रीष्म ऋतु के मध्यनजर स्वच्छ पेयजल एवं मेडिकल किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।
नजदीकी स्कूल में योग दिवस मनाने का प्रमाण पत्र
🇮🇳 नजदीकी स्कूल में योग दिवस मनाने का प्रमाण पत्र नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
कार्यक्रम के सफल संचालन बाबत 45 मिनिट की अवधि वाले एक Common Yoga Protocol (CYP) को संलग्न किया गया है, जो हिन्दी व अंग्रेजी के अलावा 21 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध हैं। जिनके यू-ट्यूब लिंक प्रासंगिक पत्र में उल्लेखित हैं।