देश के कई राज्यों में कक्षा 12वीं का परिणाम अभी आ चुका है। कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र आगे की पढ़ाई को लेकर के असमंजस में है। 12वीं के बाद में कौन सा कोर्स करें ताकि स्टूडेंट का कैरियर आसानी से सेट हो जाए। तो इस आर्टिकल में हम आपको संपूर्ण जानकारी बताएंगे कि कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद में कौन सा कोर्स किया जाए।
कई बच्चों का 12वीं साइंस की परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद में सपना होता है कि डॉक्टर बनेंगे, लेकिन बहुत से ऐसे कारण होते हैं जिससे वो डॉक्टर नहीं बन सके, इनमें मुख्य कारण हो सकते हैं फाइनेंसियल कंडीशन और मार्क्स की कमी। ऐसी परिस्थिति में छात्रों को समझ में नहीं आता कि अब आगे क्या करें? लेकिन आपको बिल्कुल घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन बताने वाले हैं। इन डिग्री प्रोग्राम को करके आप अपने करियर को सेट कर सकते हैं। इसीलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
बी फार्मा (B Farma)
बी फार्मा एक ऐसा कोर्स है जो कक्षा 12वीं विज्ञान पास करने के बाद में कर सकते हैं यह डिग्री कोर्स है। बी फार्मा कोर्स का समय अंतराल 4 साल का होता है। बी फार्मा डिग्री करने के बाद सैलरी 20 हजार से ₹40 हजार तक की होती है। बी फार्मा करने के लिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स के साथ में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
यह भी पढ़े: आईपीएस की सैलरी कितनी होती है? जानें संपूर्ण जानकारी…
बीएससी नर्सिंग (B.Sc Nursing)
बीएससी नर्सिंग का कोर्स के अवधि 4 वर्ष की होती है बीएससी नर्सिंग जॉब ओरिएंटेड कोर्स है यह कोर्स करने के बाद में जॉब आसानी से मिल जाती हैं बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद में शुरुआती सैलरी 25 हजार तथा 2 वर्ष का प्रोबेशन वर्ष पूरा होने के बाद में 40 हजार हो जाती है। इसमें DA और एरियर प्रतिवर्ष बढ़ जाता है।
Latest update
- SSC GD Answer Key Release: एसएससी जीडी आंसर जारी
- Vehicle Driver Recruitment 2025: योग्यता, आवेदन प्रक्रिया एवं आवेदन संबंधी जानकारी
टीचिंग जॉब (Teaching Job)
कक्षा 12वीं विज्ञान उत्तीर्ण होने के बाद में जो भी विद्यार्थी टीचिंग फील्ड में जाना चाहते हैं उनका सबसे पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट करना होगा ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद में 2 साल का b.ed टीचर प्रशिक्षण कोर्स करना अनिवार्य है। B.ed प्रशिक्षण लेने के बाद में टीचिंग जॉब प्राप्त कर सकते हैं टीचिंग जॉब की सैलरी पे ग्रेड के अनुसार होती है। टीचिंग जॉब को तीन भागों में बांटा गया है
- तृतीय श्रेणी शिक्षक
- द्वितीय श्रेणी शिक्षक
- प्रथम श्रेणी शिक्षक
तीन शश्रेणियों के आधार पर प्रथक वेतन निर्धारित किया गया है। प्रथम श्रेणी के शिक्षक को सबसे ज्यादा सैलरी प्रदान की जाती है। प्रथम श्रेणी के शिक्षक की शुरुआती प्रथम 2 वर्ष की सैलरी 44 हजार होती हैं 2 वर्ष के पश्चात 60 हजार तक हो जाती है। अगर आप प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको BSTC या D.Led प्रशिक्षण कोर्स करना अनिवार्य है।
यहां भी पढ़ें: तृतीय श्रेणी अध्यापक को कितना वेतन मिलता हैं? पढ़े संपूर्ण जानकारी…
CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
12वीं कक्षा उत्तर करने के बाद में आप का का कोर्स भी आसानी से कर सकते हैं आज के जमाने में अर्थव्यवस्था से संबंधित जैसे जीएसटी और टैक्स फॉर्म fillup करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की आवश्यकता बहुत होती है। आप किसी भी इंस्टिट्यूट से कोचिंग करके चार्टर्ड अकाउंटेंट की तैयारी कर सकते है। चार्टर्ड अकाउंटेंट में आपको अच्छी इनकम प्राप्त होगी।
MBBS (पीएमटी या एमबीबीएस)
अगर आपने 12वीं कक्षा साइंस बायोलॉजी से उत्तीर्ण की है तो आप मेडिकल क्षेत्र में भी अपना कैरियर बना सकते हैं। मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश लेने के लिए आपको पीएमटी टेस्ट PMT TEST यानी की NEET एग्जाम को क्वालीफाई करना होगा। नीट एग्जाम प्री मेडिकल टेस्ट हैं, नीट एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद में आप एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं।
यह भी पढ़े: नीट एग्जाम क्या है, पढ़े संपूर्ण जानकारी…
इंजीनियरिंग (Engineering)
12वीं कक्षा साइंस विषय से उत्तीर्ण होने के बाद में अधिकांश युवा इंजीनियरिंग का कोर्स करते हैं। इंजीनियरिंग का कोर्स करके अच्छी इनकम कर सकते हैं इंजीनियरिंग के कई डिपार्टमेंट हैं।
- इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग
- केमिकल इंजीनियरिंग
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग
- सिविल इंजीनियरिंग
BDS (बैचलर ऑफ़ डेंटल सर्जरी)
एमबीबीएस के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट अगर रुचि लेते हैं तो वह है बीडीएस (BDS) डिग्री। इस डिग्री की सबसे अधिक मांग है 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके कोई भी छात्र इस डिग्री को कर सकते हैं। बीडीएस की डिग्री करके छात्र अपना कैरियर सेट कर सकते हैं। शुरुआती सैलरी 20 लाख रुपया होती हैं। इसके अलावा भी कई सारे कोर्सेज हैं जो 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके कर सकते हैं जैसे फार्मेसी रिसर्च, फॉरेंसिक साइंस कला विज्ञान इत्यादि।