मुख्यमंत्री राजश्री योजना राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित योजना है इस योजना के माध्यम से बेटियों को 50000 रूपये की सहायता राशि किस्तों के माध्यम से अभिभावक को दी जाती हैं। वे बालिकाएं जिसका जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो, वे इस योजना के लिए पात्र हैं।
राजश्री योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए योग्यता तथा पात्रता के लिए किन शर्तों का होना आवश्यक है। योजना का आवेदन करने के लिए क्या करें, मुख्यमंत्री राजश्री योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी आपको हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं। इसलिए दोस्तों इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े…राजस्थान प्री नर्सिंग हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ, ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़े: आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें, पढ़े संपूर्ण जानकारी।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना?
बालिकाओं के समग्र विकास एवं समाज के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करने के लिए शिक्षा के स्तर को सुधार करने के लिए राजस्थान सरकार ने 1 जून 2016 से मुख्यमंत्री राजश्री योजना का शुभारंभ किया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के बालिकाओं को₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह राशि बालिका के माता-पिता या अभिभावक को दी जाएगी। इस राशि को बालिका के शिक्षा के क्षेत्र में उपयोग की जा सकती हैं।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना से प्राप्त लाभ?
- बालिका के जन्म के समय माता-पिता को ₹2500 रुपए की राशि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी।
- 1 वर्ष की पूर्ण होने पर 2500 रूपये राशि प्रदान की जाएगी।
- राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000 की राशि प्रदान की जाएगी।
- कक्षा छः में प्रवेश लेने के उपरान्त बालिका को ₹5000 की राशि दी जाएगी।
- कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर बालिका के नाम पर ₹11000 की राशि प्रदान की जाएगी।
- यदि बालिका 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेती है तो बालिका को ₹25000 की राशि प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य?
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वंचित एवं बालिकाओं को सहायता एवं बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को विकसित करना है। राज्य में बालिकाओं के प्रति लिंग भेद एवं शिक्षा के क्षेत्र में बालिकाओं के प्रति हो रहे भेदभाव को मिटाना है। मुख्यमंत्री राजश्री योजना के माध्यम से स्कूल में बालिकाओं की शिक्षा में नामांकन के प्रति बढ़ावा एवं ठहराव को सुनिश्चित करना है। इस योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं को समानता का हक प्राप्त होगा। तथा बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण बढ़ेगा।
योजना का नाम | मुख्यमंत्री राजश्री योजना |
लाभार्थी | राजस्थान की बालिकाएं |
सहायता राशि | 50000 रूपये (पांच किस्तों में देय) |
उद्देश्य | राज्य की वंचित एवम् निर्धन बालिकाओं को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाना |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
राज्य सरकार द्वारा संचालित | |
आधिकारिक वेबसाइट | |
Visit Now |
मुख्यमंत्री राजश्री योजना की पात्रता एवं शर्तें?
राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का प्रारंभ राजस्थान सरकार के द्वारा किया गया है इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस योजना के माध्यम से बालिकाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना हैं।
- राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड और जन आधार कार्ड होना चाहिए।
- बालिका का जन्म राजस्थान के सरकारी अस्पताल में होना चाहिए। अथवा जननी सुरक्षा योजना (JSY)रजिस्टर्ड अस्पताल में होना चाहिए।
- ऐसी बालिकाएं इस योजना की पात्र होंगी जो राज्य सरकार के द्वारा संचालित शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक चरण में (कक्षा 1,6,10 तथा 12) में अध्ययनरत हो।
- बालिका के पास बैंक से संबंधित समस्त दस्तावेजआवश्यक है। संबंधित विश्वास के अभाव में आवेदन निरस्त हो सकता है।
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो। आवेदन फार्म के साथ अटैच करने हेतु दो पासपोर्ट साइज फोटो होना आवश्यक हैं।
- विद्यालय का अध्ययनरत प्रमाण पत्र। बालिका का किसी भी सरकारी विद्यालय में अध्यनरत होने का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण करने वाली बालिका की अंक तालिका। 12वीं कक्षा को उत्तीर्ण करने की मार्कशीट बालिका के पास होनी चाहिए अन्यथा आवेदन निरस्त हो सकता है।
यह भी पढ़े…
राज श्री योजना आवेदन ऑनलाइन करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत देय समस्त परिलाभ हेतु पूर्व में भामाशाह कार्ड की अनिवार्यता के स्थान पर अब “राजस्थान जन-आधार योजना कार्ड” विवरण को लाभार्थी से प्राप्त कर ऑनलाईन किये जाने हैं।
- मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत देय समस्त परिलाभ अब “राजस्थान जन-आधार कार्ड” के माध्यम से ही दिये जायेंगे।
- सभी एएनएम, आंगनबाडी कार्यकर्ता, साथिन एवं आशा सहयोगिनी गर्भवती महिला से एएनसी अथवा एमसीएचएन दिवस के दौरान ही राजस्थान जन-आधार कार्ड एवं राजस्थान जन-आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाते का विवरण प्राप्त कर निकटतम राजकीय अस्पताल में उपलब्ध करवाये ।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2023
उपरोक्त आर्टिकल में दी गई जानकारी के अनुसार आप मुख्यमंत्री राजश्री योजना का आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं। कौन करने से पूर्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://suraaj.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी वेबसाइट www.geniusindia.in पर विजिट कर सकतें हैं।
निष्कर्ष
राजस्थान में बेटियों के जन्म होने के उपलक्ष्य में प्रोत्साहित करने हेतु और बेटियों को समाज में शिक्षा के क्षेत्र एम सशक्त बनाने के लिए सरकार के माध्यम से ‘ राजस्थान मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ चलाई गई है। राजश्री योजना के माध्यम से सरकार की तरफ से बेटियों को जन्म से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई हेतु ₹50000 की आर्थिक मदद की जाती है। यह राशि अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाती हैं।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में बेटियों को शैक्षिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है एवं अच्छे समाज का निर्माण करना है। राष्ट्रीय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, आवेदक का परिवार बीपीएल कैटेगरी से संबंधित होना चाहिए, आवेदक राजस्थान की किसी भी सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
मुख्यमंत्री राजश्री योजना का लाभ कौन ले सकता है?
राजस्थान की वह समस्त बालिकाएं जिनका जन्म राजस्थान में हुआ हो, राजस्थान के मूल निवासी, राजस्थान की सरकारी विद्यालय में अध्यनरत बालिकाएं इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
राजश्री योजना का लाभ हेतु आयु सीमा क्या है?
इस योजना के तहत जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाली बेटियों को लाभ प्रदान किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते हैं।
राजश्री योजना की पात्रता?
इस योजना के तहत राजस्थान की बालिकाएं लाभ ले सकती हैं इसमें माता-पिता के आधार कार्ड, जन आधार कार्ड होना आवश्यक है इस योजना हेतु प्रथम एवम् द्वितीय किस्त प्रसव के दौरान प्रदान की जाती हैं।
राज श्री योजना में पहली किस्त में कितनी राशि मिलती हैं?
लड़की के जन्म के समय राजस्थान सरकार द्वारा 2500 रुपए की किस्त के तौर पर लड़की के परिवार को दी जाएगी। दूसरी किस्त – इस योजना के तहत दूसरी किस्त लड़की के जन्म के 1 साल के बाद 2500 रुपए तक दिए जाएंगे जब लड़की के सारे टीकाकरण का काम संपन्न हो जाएगा तो राज्य सरकार द्वारा चेक के माध्यम से दूसरी किस्त दी जाएगी।20-Jul-2023
योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभी बाकी ऑप्शन वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अथवा हमारी वेबसाइट www.geniusindia.in पर विजिट कर सकते हैं।
This website is not a government run website. All the information has been compiled from various social media platforms. We are not responsible for any kind of error.